एक कमरे में साधारण पानी से पाउच बनाने का चल रहा था गोरखधंधा, कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – मुंगेली जिला मुख्यालय से लगे चातरखार गांव में मुंगेली कवर्धा मुख्य मार्ग पर एक मकान के अंदर बंद कमरे में अवैध तरीके से पानी पाउच बनाने का कारोबार प्रशासन की नाक के नीचे धड़ल्ले से जारी है…यही नहीं शहर सहित ग्रामीण अंचल में पानी पाउच विक्रेता यहां से उत्पादित पानी पाउच का विक्रय भी बेख़ौफ़ कर रहे है जो आमजनों के सेहत के साथ साथ जीवन से खिलवाड़ है…क्योंकि जिस पानी पाउच का उत्पादन अवैध तरीके से किया जा रहा उसकी गुणवत्ता, लाइसेंस व आईएसआई प्रमाणित है भी की नही यह जांच का विषय है…स्थानीय लोगो की शिकायत पर जब हमने इस पानी पाउच फैक्ट्री का मुआयना किया तो यहां ओड़िसा और बिलासपुर के मार्का वाली पानी पाउच का उत्पादन किया जा इससे साफ स्पष्ट हो रहा है कि पानी पाउच का गोरखधंधा करके लोगो के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है और प्रशासन इसपर आंख बंद करके बैठी है…ऐसा नही है कि प्रशासन को इसकी जानकारी नही है ।शिकायतकर्ता द्वारा बकायदा मुंगेली कलेक्टर को लिखित में इसकी शिकायत की गई है इसके बावजूद कार्रवाई नही होना समझ से परे है..हालांकि इस मामले की जानकारी जब हमने मुंगेली एसडीएम को दी, तब उनका जवाब था जांच के बाद ही कुछ बोल पाऊंगा..स्थानीय लोगो का कहना है कि जिला कलेक्टर को लिखित में शिकायत हुई है इसके बावजूद कार्रवाई तो दूर जांच नही हो रही तो लोग उम्मीद किससे करे..!