बगैर विवेचना के नही होगा पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज…एसपी की पहल…पत्रकारों ने किया निर्णय का स्वागत..!
(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली। प्रदेश में हो रहे लगातार पत्रकारों के ऊपर एफ आई आर को देखते हुए मुंगेली जिले के पत्रकारों की मांग पर जिले के पुलिस अधीक्षक डी आर आंचला ने पत्रकारों के हित में एक बहुत अच्छी पहल की शुरुआत की है । मुंगेली पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना / चौकियों को निर्देश जारी कर कहा है कि पत्रकार देश के लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है यह समाज को आईना दिखाने का कार्य करता है कभी किसी कारणवश, दुर्भाग्यवश या किसी दुर्भावनावश साधारण प्रकरणों के जांच करे बिना पूर्व में ही अपराध दर्ज कर दिया जाता है जिसके कारण समय-समय पर प्रदेश के समस्त पत्रकार संघ द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अपनी व्यवहारिक समस्याओं को अवगत कराया जाता है । जिसके परिपेक्ष में वरिष्ठ कार्यालय से भी पूर्व में दिशा निर्देश प्राप्त होते रहे हैं ।पुलिस अधीक्षक ने निर्देश में उल्लेख किया है कि पत्रकारों के माध्यम से समाज को विभिन्न प्रकार की सूचना समय पर निष्पक्ष रूप से प्राप्त होती रहती है। निर्देश में सभी जिले एवं थाना चौकियों को पत्रकारों के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने पर उनकी व्यवहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए शिकायत की स्वच्छता एवं गहनता से जांच किए जाए बिना अपराध दर्ज करने से मना किया गया है साथ ही समस्याओं को उनके संज्ञान में लाए बिना किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं की जाने की बात कही तो वही पत्रकारों ने भी इस निर्देश का स्वागत किया है।