देश

कहा हुआ था राम भक्त हनुमान का जन्म…? हनुमान जी के जन्म स्थान को लेकर चल रहा है विवाद

(शशि कोन्हेर) : राम जन्मभूमि विवाद को सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवंबर 2019 में सुलझा दिया गया है। इस बीच एक नया विवाद सामने आया है। क्या विवाद है राम भक्त हनुमान के जन्म स्थान को लेकर। हालांकि इस विवाद में इस बार तो धर्म नहीं बल्कि दो हिंदू ट्रस्ट आमने-सामने हैं। इसमें से एक ट्रस्ट आंध्र प्रदेश का है और दूसरा कर्नाटक का। यह दोनों ही ट्रस्ट हनुमान का जन्म स्थान अलग-अलग स्थानों पर होने का दावा कर रहे हैं। आंध्र प्रदेश में तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने तिरुमला हिल्स स्थित अंजनाद्रि मंदिर और धर्म स्थल में सुविधाएं विकसित करने के लिए समारोह आयोजित करने की योजना बनाई है। जहां पिछले साल अप्रैल में रामनवमी पर रामभक्त श्री हनुमान के जन्म स्थान के रूप में अभिषेक किया गया था। उधर कर्नाटक का हनुमत जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस बात से सहमत नहीं है कि हनुमान का जन्म आंध्र के अंजनाद्रि मंदिर स्थल पर हुआ था। इस राष्ट्र के संस्थापक गोविंदाचार्य सरस्वती इस मामले को लेकर तिरुमाला पहुंच सकते हैं। फर्स्ट का दावा है कि वाल्मीकि रामायण विश्वास का उल्लेख है कि हनुमान का जन्म किस्किंधा के अंजन हल्ली में हुआ था। माना जाता है कि यह हंपी के निकट तुंगभद्रा नदी के किनारे स्थित है। इस विवाद को सुलझाने के लिए पिछले साल मई में बहस भी हुई थी लेकिन किसी अंतिम नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button