कलेक्टर की समझाईश पर शासकीय कर्मचारी संगठन ने अपना आंदोलन किया समाप्त…वही अधिवक्ता आंदोलन के मूड में..!
(शशि कोन्हेर) : रायगढ़ – तहसील कोर्ट मारपीट मामले में चौथे अधिवक्ता की गिरफ्तारी के बाद रायगढ़ कलेक्टर ने कर्मचारी अधिकारी संघ से चर्चा की और उन्हें वापस काम पर लौटने हेतु प्रेरित किया उनकी समझाइश के बाद फेडरेशन ने अपना आंदोलन वापस लेने की घोषणा की और कल से जिले भर के सभी कार्यालय समय पर खुलेंगे वहीं दूसरी ओर अधिवक्ताओं ने आज दिनभर काली पट्टी लगाकर पूरे प्रदेश में अपने आक्रोश का इजहार किया और रायगढ़ में उनके एक प्रतिनिधि ने कहा कि राजस्व न्यायालयों का बहिष्कार जारी रहेगा वे अपने साथी अधिवक्ताओं के जमानत के लिए लगे हुए हैं इसके बाद प्रदेश स्तर पर बैठक कर इस मुद्दे को जन सामान्य से जोड़कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। वही रायगढ़ तहसील कोर्ट मार्केट मामले में पहले दिन गिरफ्तार अधिवक्ता भुवन साव की जमानत याचिका खारिज हो गई। शासकीय कर्मचारी संगठन में भले ही अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है लेकिन अधिकारियों और अभी भी आंदोलन के मूड में है। इधर राशि की जानकारी मिल रही आज प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं ने काली पट्टी लगाकर अपना रूप प्रदर्शन किया है। वही रायगढ़ में वकीलों के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर रायगढ़ से जबकि कल पुलिस अधीक्षक से भेंट की।