टाइम टेबल आने से पहले ऑफ लाइन से घबराए कॉलेज स्टूडेंट, लॉ स्टूडेंट्स को लेकर विवि घेरने पहुँचा NSUI
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – परीक्षा में देरी करने और ऑफ लाइन का विरोध करते हुए लॉ के स्टूडेंट्स ने अटल यूनिवर्सिटी का घेराव किया। प्रदर्शन में एनएसयूआई ने साथ दिया। प्रबंधन ने मांग पर जल्दी फैसला लेने का भरोसा दिलाया है।
अटल बिहारी यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी नही किया है। लेकिन ऑन लाइन परीक्षा लेने का दबाव अभी से बनाया जा रहा है। एनएसयूआई के बैनर तले सम्बद्ध लॉ कालेजो के स्टूडेंट ने घेराव कर कर अपनी मांगे रखी। कोविड के कारण हुए नुकसान का हवाला देते हुए इस बरस सेमेस्टर परीक्षाये लेने में देरी से स्टूडेंट्स ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है ऑन लाइन परीक्षा देने से उनका नुकसान कम होगा। वैसे भी शासन ने गाइड लाइन में यह व्यवस्था दी है।
प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं से ज्ञापन लेने कुलपति सामने आए उन्होंने सारी बातें सुनने के बाद कहां कुछ बिंदुओं पर गौर करना जरूरी है इसके बाद ही मांग पर उचित फैसला लिया जाएगा
यूनिवर्सिटी प्रबंधन वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर रहा है। कोरोना के कमजोर पड़ने के बाद स्वाभाविक रूप से वह ऑफलाइन परीक्षा लेने के पक्ष में है। इससे नुकसान की भरपाई होगी या फिर स्टूडेंट्स की चिंता सच साबित होगी यह आगे पता चलेगा।