आज शाम से पंजाब की सभी सीटों पर और यूपी के 16 जिलों में चुनाव प्रचार का शोर…!
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – आज शुक्रवार 18 फरवरी को यूपी के 16 जिलों में और पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों मेंं चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 20 फरवरी को उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 सीटों पर और पंजाब की सभी 117 सीटों पर विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इसे देखते हुए आज शाम 6 बजे से इन सभी क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा और इसके बाद प्रत्याशी घर-घर दस्तक देकर वोट मांगने का सिलसिला शुरु करेंगे।
16 जिलों की 59 सीटों पर होगा मतदान
तीसरे चरण में यूपी की 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग होगी। रविवार सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। करीब 2.16 करोड़ मतदाता 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
इन जिलों में मतदान
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, एवं महोबा में मतदान होना है।