बिलासपुर

अफीम से बनता है कोडीन, और कोडीन युक्त सिरप पीते है छत्तीसगढ़ के नशेड़ी, पुलिस ने किया खुलासा….

(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – उत्तराखंड से प्रतिबंधित कफ सिरप छत्तीसगढ़ लाया जाता है, पुलिस ने एक मामला हाथ लगने पर इसका खुलासा किया। पुराना बस स्टैंड के ट्रांसपोर्ट कंपनी के जरिये मंगाया डेढ़ लाख का नशीला माल समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।


जिले में नारकोटिक्स सेल गठन के बाद से नशे के सौदागर एक के बाद एक पुलिस के हत्थे चढ़ा रहे हैं। ताजा मामला पुलिस के हाथ लगा तो प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी के तार उत्तराखंड से जुड़े होने का पता चला है। बिलासा गुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया ट्रांसपोर्ट के जरिए 100 की भर्ती का 10 कार्टून प्रतिबंधित नशीला कफ सिरप देहरादून से मंगाया गया था। नशे का अवैध कारोबार मेडिकल स्टोर की आड़ में अंजाम दिया जा रहा था। संलिप्त तीनो आरोपी मनीष साहू शुभान खान और प्रणव दत्त जांजगीर जिले के रहने वाले हैं।

उत्तराखंड के देहरादून का प्राइड फार्मा सिरप तैयार करता है। मुख्य आरोपी प्रणय दत्त अपने जांजगीर के मेडिकल स्टोर के नाम पर प्रदेश में प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप मंगाता था। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान जानकारी दी, अफीम से कोडिन नाम का नशीला पदार्थ बनता है। यह कोडिन कफ सिरप में मिलाया जाता है। मरीज को दिया जाने वाला कफ सिरप नशे के आदी पूरा गटक लेते हैं। बरामद 1 हजार बॉटल की कीमत डेढ़ लाख है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button