देश

प्रिंसिपल पर हिजाब को लेकर तोहमत लगाने के बाद प्रोफ़ेसर ने दिया इस्तीफा….

(शशि कोन्हेर) : कर्नाटक में अंग्रेजी की एक लेक्‍चरर ने कथित तौर  पर हिजाब हटाने के लिए कहे जाने के बाद ‘आत्‍मसम्‍मान’ का हवाला देते हुए शुक्रवार को इस्‍तीफा दे दिया. हालांकि कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने स्वयं या कॉलेज के किसी भी स्टाफ ने प्रोफ़ेसर से हिजाब उतारने को नहीं कहा तुमाकुरु में जैन पीयू कॉलेज में लेक्‍चरर के तौर पर सेवाएं दे रही चांदनी ने कहा कि उन्‍होंने कॉलेज में करीब तीन साल काम किया लेकिन पहली बार उन्‍हें हिजाब हटाने के लिए कहा गया. संवाददाताओं से बात करते हुए चांदनी ने कहा, ‘मैं जैन पीयू कॉलेज में पिछले तीन साल से काम कर रही थी. मुझे अब तक किसी समस्‍या का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन कल प्रिंसिपल ने कहा कि मैं पढ़ाने के दौरान हिजाब या कोई धार्मिक प्रतीक नहीं पहन सकती है. नए फैसले से मेरे आत्‍मसम्‍मान को ठोस पहुंची, इसलिए मैंने इस्‍तीफा देने का फैसला किया है. ‘

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button