अमरनाथ जाने वालों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी…शुरू हो सकता है यात्रियों का पंजीकरण
(शशि कोन्हेर) : श्रीनगर – कोरोना के मामलों में तेजी के साथ आ रही कमी को देखते हुए इस साल बाबा अमरनाथ की यात्रा की प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड यात्रा को लेकर जल्द ही फैसला करेगा। कोरोना के कारण दो साल तक यात्रा नहीं पाई है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जो श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, कह चुके हैं कि प्रशासन कोरोना की स्थिति का जायजा लेगा और यात्रियों के पंजीकरण शुरू करने को लेकर फैसला करेगा। वहीं दूसरी तरफ कश्मीर में यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। कोरोना को देखते हुए यात्रा के दौरान टेस्टिंग पर जोर तो रहेगा ही साथ ही आक्सीजन बूथ स्थापित करने की तरफ ध्यान दिया जाएगा। अप्रैल के पहले सप्ताह में यात्रा के लिए संबंधित विभाग योजनाओं पर अमल शुरू कर देंगे। सभी तैयारियां 15 मई तक पूरी करने की संभावना है।
इस साल बाबा अमरनाथ यात्रा जून के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है और 11 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। उधर बांडीपोरा के डिप्टी कमिश्नर डा. ओवेस अहमद ने सुंबल सब स्टेशन का दौरा कर बाबा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए किए जा रहे प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाबा अमरनाथ यात्रा के प्रबंध निर्धारित समय पर पूरे कर लिए जाएं। उन्होंने प्री फेब्रिकेटेड हट, मुख्य मार्ग से अस्थायी शिविर तक संपर्क सड़क व पार्किंग स्थल का काम तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा।
डिप्टी कमिश्नर ने कैंप में साफ-सफाई, पानी, बिजली के पर्याप्त प्रबंध करने के लिए कहा। विभागों को तालमेल से काम करते हुए यात्रा को सफल बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए।