सुप्रीम कोर्ट, 10वीं और 12वीं बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की याचिका पर सुनवाई को तैयार
(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – सुप्रीम कोर्ट 10वीं और 12वीं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई करने को तैयार है। चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना ने कहा है कि जस्टिस खानविलकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। वकील प्रशांत पदमनाभन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि यह याचिका 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों की परीक्षा से संबंधित है। याचिका में सभी राज्य बोर्ड सीबीएसई और आईसीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की शारीरिक तौर पर आयोजित परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि क्योंकि कोविड-19 रन शारीरिक तौर पर अर्थात ऑनलाइन कक्षाएं नहीं हुई है। इसलिए ऑफलाइन परीक्षाओं की जगह ऑनलाइन परीक्षाएं हो। इस पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि ठीक है मामले को जस्टिस एएम खानविलकर की बेंच के बाद सूचीबद्ध किया जाएगा। याचिका में कंपार्टमेंट छात्रों सहित छात्रों के मूल्यांकन के फार्मूले को तय करने के लिए एक समिति गठित करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर परिणाम घोषित करने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि कोविड-19 कारण शारीरिक तौर पर कक्षाएं नहीं लगी ऐसे में बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन कराई जाए।