देश
यूक्रेन में फंसे छात्रों और नागरिकों को लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान
(शशि कोन्हेर) : रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच यूक्रेन में बड़ी संख्या में फंसे छात्र-छात्राओं और भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया की विशेष उड़ान आज सुबह रवाना हुई. 200 से अधिक सीटों की क्षमता वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को विशेष अभियान के लिए तैनात किया गया है. यह वापसी में आज रात दिल्ली में उतरेगा. एक अनुमान के अनुसार इस समय यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र फंसे हुए हैं।