देश

एनसीपी प्रवक्ता और महाराष्ट्र के मंत्री ने भावी राष्ट्रपति के लिए नीतीश कुमार का सशर्त लिया नाम, नीतीश ने कहा फिजूल…

(शशि कोन्हेर) : महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि देश के अगले राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार पर कोई भी फैसला विभिन्न दलों के नेताओं द्वारा सामूहिक रूप से लिया जाएगा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नाम पर तभी विचार किया जा सकता है जब उनकी पार्टी जद(यू) भाजपा के साथ संबंध तोड़ती है. मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए नवाब मलिक ने दावा किया कि भाजपा को पांच राज्यों – उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हार का सामना करना पड़ेगा और भगवा पार्टी को 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा में 150 से कम सीटें मिलेंगी. उधर, पटना में मीडिया से संक्षिप्‍त बात करते हुए नीतीश कुमार ने इन चर्चाओं (राष्‍ट्रपति पद को लेकर उनकी दावेदारी संबंधी) को बेफिजूल करार देते हुए कहा, ‘इसका तो हमारे दिमाग में कोई आइडिया ही नहीं है. न हमारी कोई कल्‍पना है. ‘

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button