बिलासपुर

मात्र 2 घण्टे में 313 करोड़ रुपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री…..

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी) : बिलासपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 फरवरी को बिलासपुर शहर पहुंच रहे हैं वह 1.55 पर डीपीएस स्कूल के हेलीपैड में उतरेंगे उसके बाद सीधे तिफरा फ्लाईओवर का उद्घाटन करने पहुंचेंगे, फ्लाईओवर उद्घाटन के बाद राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और उसके बाद व्यापार विहार से प्लेनेटोरियम का उद्घाटन और बच्चों से चर्चा करेंगे। वहां से सीधे निकल कर लाल बहादुर शास्त्री स्कूल ग्राउंड में आम सभा को संबोधित करेंगे इसके पहले करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण उनके द्वारा किया जाएगा, बिना समय गवाएं यहां से सीधे मुख्यमंत्री रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे, इस तरह से काफी टाइट शेड्यूल के तहत मात्र 2 घंटे ही वे शहर में रहेंगे और इस दौरान 383 कामों का जिनकी लागत 313 करोड रुपए है उसकी सौगात शहरवासियों को देकर जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button