बिलासपुर

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ में भी आंदोलन करेगी एनसीपी…..

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी के विरोध में एनसीपी तथा अन्य राजनीतिक पार्टियां प्रदेश व्यापी आंदोलन कर रही हैं। छत्तीसगढ़ के एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास, प्रदेश सचिव रमेश पांडेय ने आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की सरकार राजनीतिक दलों को ब्लैकमेल कर रही है। महाराज सरकार के मंत्री की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता निलेश विश्वास ने कहा है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से महाराष्ट्र सरकार के मंत्री पर कार्रवाई कर रही है। उत्तर प्रदेश के संभावित चुनाव परिणामों की बौखलाहट में केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र सरकार के मंत्री पर ईडी के माध्यम से जबरिया कार्रवाई की है।


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इस घटना की निंदा करती है
और आने वाले दिनों में एनसीपी अपनी एलाइंस पार्टी के साथ मिलकर देश भर में प्रदर्शन करेगी। इस दौरान केंद्र सरकार का पुतला दहन करने की चेतावनी एनसीपी ने दी है। श्री पांडे ने बताया कि आज राष्ट्रवादी कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक चल रही है जिसमें आगामी आंदोलन को लेकर रूपरेखा बनाई जाएगी। छत्तीसगढ़ मूवी केंद्र सरकार का पुतला दहन करने के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता के दौरान एनसीपी के जिलाध्यक्ष राजेश पटेल रामेश्वर केवट संजय सिंह चौहान जोगेश्वर वैष्णव और महेंद्र साहू भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button