शाहरुख खान की बेटी और अमिताभ बच्चन का नाती…इस फिल्म से कर रहे हैं डेब्यू
नई दिल्ली – फिल्मी गलियारों में खबर है कि अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही अगस्त्य नंदा और शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान को फिल्म मेकर जोया अख्तर के ऑफिस से निकलते देखा गया था। रिपोर्ट्स है कि जोया अख्तर ‘द आर्चीज’ नाम की फिल्म बना रहीं हैं। इस फिल्म में अगस्त्य नंदा और सुहाना खान और खुशी कपूर लीड रोल करते नजर आने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार अगस्त्य नंदा, जोया की फिल्म में आर्ची का रोल निभाने वाले हैं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया कि, ‘श्वेता बच्चन नंदा के बेटे अगस्त्य नंदा, जोया अख्तर की फिल्म में आर्ची का रोल करेंगे। इसमें शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। इन दोनों के अलावा गैर फिल्मी बैकग्राउंड के बच्चे भी फिल्म का हिस्सा होंगे। जोया अख्तर ने इस फिल्म के लिए कई यंग लड़के और लड़कियों का ऑडिशन लिया। जहां तक अगस्त्य की बात है, वह एक्टिंग सीख रहे हैं।’
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि सुहाना खान पर फिल्म के मेकर्स अलग-अलग लुक्स ट्राई कर रहे हैं। याद दिला दें कि कुछ दिनों पहले ही सुहाना खान रेड साड़ी में नईं आईं थीं। सुहाना का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अब सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि यह सुहाना की फिल्म ‘द आर्चीज’ के लिए तैयारी में से एक था। फिल्म में सुहाना, इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक्स में दिखाई देने वाली।
बता दें, अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा पहले ही साफ कर चुकीं हैं कि उनको एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। वो अपना फैमिली विजनेस ही संभालती हैं। वहीं इसके उलट अगस्त्य को फिल्मों और एक्टिंग में खूब रुचि है और इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं। इससे पहले खबर आईं थी कि फिल्म से श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करेंगी।