ट्रेन के पैंट्री कार में रेप के बाद, रेलवे पुलिस फोर्स क्या कर रही है अब..?
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – ट्रेन के पेंट्रीकार में युवती से रेप की घटना के बाद से आईआरसीटीसी और आरपीएफ द्वारा पेंट्रीकार के वेंडरों समेत मैनेजर के चरित्र प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है शनिवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की जांच की।
कर्नाटक-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक युवती से दुराचार की घटना के बाद से रेलवे में हड़कंप मचा हुआ है। आरोपी पेंट्री कार का मैनेजर निकला, जिसके बाद से अब ट्रेनों के पेंट्रीकार में काम करने वाले मैनेजर समेत वेंडरों के चरित्र प्रमाण पात्र का सत्यापन किया जा रहा है। सभी स्टेशनों में आरपीएफ ओर आइआरसीटीसी की टीम को जांच का जिम्मा दिया गया है। शनिवार को दुर्ग संपर्कक्रांति एक्सप्रेस की पेंट्रीकार का औचक निरीक्षण आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने किया। इस दौरान उन्हें यहां ढेरों खामियां मिलीं, पूरे पेंट्रीकार में गंदगी पसरी हुई थी,अमूमन सभी वाश बेसिन जाम थे, यही नही टॉयलेट में शराब की बोतल पाई गई। पेंट्रीकार के कर्मचारियों ने बताया कि ट्रेन के रवाना होने से अब तक पेंट्रीकार की सफाई नही की गई है। जब आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने मैनेजर से सभी वेंडरों का चरित्र प्रमाण पत्र मांगा तो एक पल के लिए मैनेजर डर गया,लेकिन उसके बाद उसने अपने कर्मचारियों के सभी दस्तावेज उन्हें दिखाया। सभी दस्तावेज की जांच करने के बाद ही उन्होंने मैनेजर को पेंट्रीकार में फैली गंदगी और अव्यवस्था के लिये कड़ी फटकार लगाई। पोस्ट प्रभारी ने बताया कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली अमूमन सभी ट्रेनों के पेंट्रीकार की जांच की जा रही है। बेस किचन भी टीम जांच रही है। पेंट्रीकार की सुविधा फिर से शुरू होने के बाद ट्रेन के भीतर अपराध का खतरा बढ़ गया है इसे रोकने के लिए सतत निगरानी की जा रही है।