देश
चुनाव आयोग ने नगद, दवा और शराब सहित 1000 करोड़ रुपए के अवैध सामान जप्त किए
(शशि कोन्हेर) : पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान अब तक चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव आचार संहिता के पालन के साथ ही और भी बहुत सख्त कार्यवाई आंकी गई है। उत्तर प्रदेश (चार चरण) पंजाब उत्तराखंड गोवा और मणिपुर में अवैध रूप से मांग की जा रही शराब, दवाई और नगद समेत 1000 करोड़ रुपए अवैध सामान जप्त किया। चुनाव आयोग के द्वारा जप्त किए गए इस नगर सहित सामानों में पंजाब में 510.91 करोड़, उत्तर प्रदेश 307.92 करोड़, मणिपुर 167.83 करोड़, उत्तराखंड 18.81 करोड़ और गोवा में चुनाव के दौरान 12.73 करोड़ रुपए नगद और सामान तथा शराब जप्त की गई।
अवैध रूप से जब तक की गई इस संपत्ति में अभी और इजाफा हो सकता है क्योंकि अभी उत्तर प्रदेश में दो चरणों के चुनाव अभी और बाकी हैं।