बिलासपुर

वन्य प्राणी की मौत के बाद, अलर्ट मोड में आया जू प्रबंधन…..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर – लगातार हो रही वन्यजीवो की मौत के बाद अब जू प्रबंधन अर्लट मोड़ में है। कानन पेंडारी के वन्य प्राणियों को राहत देने पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। इसके साथ ही कुछ केज की जालियों को हटाने का काम भी यहां जारी हैं।

मौसम में हो रहे लगातार बदलाव की वजह से वन्य जीवों पर इसका खासा असर पड़ा है एकाएक ठंड और अचानक गर्मी की मार इन दिनों वन्य प्राणी सहन नही कर पा रहे हैं जिसके कारण उनकी तबीयत में अचानक खराबी आ रही है। यही वजह है कि जनवरी से लेकर अब तक कानन चिड़ियाघर में कई वन्य प्राणियों की मौत भी हो गई है। वन्य प्राणियों की हो रही मौत को देखते हुए अब जु प्रबंधन अलर्ट मोड़ में है लगातार विशेष डॉक्टरों की निगरानी में यहां जानवरों का इलाज किया जा रहा है साथ ही उनके डाइट की व्यवस्था भी देखी जा रही है। कौन सा जानवर कितना आहार ले रहा है इसकी सतत निगरानी इन दिनों कानन जू प्रबंधन के अधिकारी कर रहे हैं, हाल ही में जु में कई नए कार्य किए जा रहे हैं जिससे जानवरों को एक स्वतंत्र जगह का एहसास होगा।

कानन जु के डीएफओ इन दिनों वन्यजीवों को लेकर काफी चिंतित है।वह वन्यजीवों की किस प्रकार से रक्षा की जाए इसके लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं। अब चीतल सांभर के केज में लगी जालियों को हटाकर वहां दीवार उठाई जा रही है ताकि पर्यटकों को यहां जानवरों को देखने में तकलीफ ना हो।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button