देश

यह है भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती….ममता बनर्जी ने दिया प्रधानमंत्री को नि:शर्त समर्थन

(शशि कोन्हेर) : कोलकाता – वैचारिक रूप से सियासी रास्ते भले ही अलग हों, पर राष्ट्रीय एकता और सुरक्षा के मुद्दे पर देश की पार्टियों का एकजुट होना हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती को दर्शाता है। यूक्रेन संकट में भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए विशेष अभियान चला रखा है। मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार को यूक्रेन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश की। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शांति तथा गैर-आक्रामकता संबंधी देश के रुख के अनुरूप संकट से उबरने के राष्ट्रीय संकल्प के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने पर विचार करने का भी आग्रह किया। प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में ममता बनर्जी ने दोहराया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों विशेष रूप से छात्रों को निकालने के संबंध में देश एकजुट है।

दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र होने के नाते, भारत को दुनिया को शांतिपूर्ण समाधान देने के लिए आगे आना चाहिए और हमें ऐसा बिना किसी हिचकिचाहट के करना चाहिए। पत्र में कहा गया है कि मैं आपसे मौजूदा अंतरराष्ट्रीय संकट के दौरान मेरे बिना शर्त समर्थन को स्वीकार करने और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा गैर-आक्रामकता संबंधी देश के रुख के अनुरूप संकट से उबरने के राष्ट्रीय संकल्प के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलाने पर विचार करने का आग्रह करती हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button