यात्री गुटों ने ट्रेन के पहुँचते ही प्लेटफार्म को बना दिया अखाड़ा, लात घूसों के बीच आरपीएफ ने भांजी लाठियां…..देखिये वीडियो
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर – ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के दो गुटों के बीच बिलसपुर स्टेशन में जमकर मारपीट और बड़ा बवाल हुआ। स्थिति नियंत्रण में लेने आरपीएफ को लाठीचार्ज करना पड़ा। मामले में दोनों पक्षों के एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।
संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे भिलाई के छात्र छात्राओं को अन्य यात्रियों ने मर्यादा में रहने और सार्वजनिक स्थान का ख्याल रखने की सलाह दी। कहा जा रहा है उनके बीच कुछ अशोभनीय चल रहा था। इससे युवाओं का उनसे विवाद हुआ। सोमवार को आधा घंटा लेट ट्रेन दोपहर पौने एक बजे ट्रेन जोनल स्टेशन पहुँची। इतने में स्टूडेंट साथ में सफर कर रहे लोगों से मारपीट करने लगे। छात्राओं पर भी हाथ पैर चलाया। इस दौरान किसी ने ट्रेन का शीशा भी तोड़ दिया। अब तक आरपीएफ का भारी भरकम हथियार बन्द दल प्लेटफार्म पहुँच गया था। हुड़दंगियों को अलग करने जवानों को लाठीचार्ज करना पड़ा। बवाल से स्टेशन में आफत तफरी मच गई । यात्री और छोड़ने आये लोग इधर उधर भागने लगे। मामले में लोकस्वर टीवी को आरपीएफ के एसपी ऋषि शुक्ला ने फ़ोन पर घटना की जानकारी दी और कहा स्टेशन पर किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नही किया जाएगा।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी भास्कर सोनी ने बताया कि कुल 10 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट में पेश किया गया है। जबकि छात्राओं को माफीनामा लिखवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। मामले में रेलवे क्षेत्र में उत्पात मचाने शोर शराबा करने और बिना कारण चेन पुलिंग की घटना के तहत चालानी कार्यवाही की गई।