गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

दो साल बाद 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा ऑफलाइन हुई शुरू, फिर से लौटी पटरी पर….

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा – गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 2 वर्षों बाद एक बार फिर से 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा की शुरुआत हुई है। आपको बता दें कि विगत दो वर्षों से कोरोना कोविड-19 के कारण शासन ने सभी तरह की परीक्षाएं पर बंद कर दिया गया था। लेकिन अब जब कोरोना में कमी आई है तो दो वर्षों बाद फिर से ऑफलाइन की परीक्षा शुरू की गई है। वहीं परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह देखा जा रहा है। साथ ही इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के सेंटर स्वयं के विद्यालयों में बनाया गया है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूल की परीक्षा भी स्वयं के स्कूल में ही हो रही है। और प्राइवेट स्कूल में बनाए गए परीक्षा सेंटर में केंद्राध्यक्ष शासकीय कर्मचारियों को इसका जिम्मा सौंपा गया है। वही मल्टीपरपज हाई स्कूल पेंड्रा के प्राचार्य एमपी डाहीरे ने बताया कि दो वर्षों बाद शासन ने बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला लिया है। जिसके कारण आज से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button