बिलासपुर

15 वे वित्त की राशि से जनपद सदस्य के पति ने बनाया चबूतरा.. तीन दिन में ही हुआ जर्जर

(डब्बू ठाकुर) : कोटा – जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत सलका नवागांव के आश्रित मोहल्ला श्रीपारा में पूर्व जनपद सदस्य द्वार 1लाख 74 हज़ार रुपए की लागत से बोर खनन व सिंटेक्स के लिए चबूतरा निर्माण में किया गया जमकर भ्रष्टचार, निर्माण के तीसरे चौथे दिन में ही हो गया जर्जर, ग्राम श्रीपारा के ग्रामीणों ने बतलाया की महामाया चौक में स्थित बंधानी तालाब के पास जनपद सदस्य ललिता देवांगन के पति धर्मेन्द्र देवांगन द्वारा जनपद मद से 15 वे वित्त की राशि लगभग 1 लाख 74 हजार रुपए राशि से जनहित के लिए नया बोर खनन कराकर चबूतरा निर्माण कर सिंटेक्स लगाया गया था जो तीन दिन में भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी।

वहीं ग्रामीणों की माने तो जिस जगह पर बोर खनन किया गया है उसी जगह पर चालू हालत में हैंडपंप भी है, जिसके बाद भी नया बोर खनन करना समझ से परे है, बहरहाल जिम्मेदार अधिकारियों को तत्काल संज्ञान लेकर इसकी जांच कर कार्यवाही करनी चाहिए।

जनपद सदस्य पति धर्मेन्द्र देवांगन

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button