रूस ने किया बड़ा दावा : यूक्रेन की सेना पर, भारतीय छात्रों को बंधक बनाने का आरोप….भारत ने किया दावे का खंडन
लगातार आठ दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अभी भी चल रहा है. जहां एक ओर यूक्रेन से लगातार लाखों की संख्या में लोगों ने पलायन किया है. वहीं भारत सरकार लगातार ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीयों को सुरक्षित निकाल रही है. इस बीच खारकीव में जारी हमलों के बीच रूस ने बड़ा दावा किया है, जिससे हड़कंप मचता दिखाई दे रहा है.
दरअसल, भारत में रूसी दूतावास ने दावा किया है कि यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने भारतीय छात्रों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बंधक बना लिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की है. इस दौरान विशेष रूप से खारकीव में और युद्ध क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा हुई है.
लगातार आठ दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अभी भी चल रहा है. जहां एक ओर यूक्रेन से लगातार लाखों की संख्या में लोगों ने पलायन किया है. वहीं भारत सरकार लगातार ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत भारतीयों को सुरक्षित निकाल रही है. इस बीच खारकीव में जारी हमलों के बीच रूस ने बड़ा दावा किया है, जिससे हड़कंप मचता दिखाई दे रहा है.
दरअसल, भारत में रूसी दूतावास ने दावा किया है कि यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने भारतीय छात्रों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बंधक बना लिया है. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और यूक्रेन की स्थिति की समीक्षा की है. इस दौरान विशेष रूप से खारकीव में और युद्ध क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी पर चर्चा हुई है.