छत्तीसगढ़

सीएम भूपेश बघेल एक अलग अंदाज में आये नजर, स्पोर्ट्स बाईक में वीडियो सोशल मीडिया में मचा रहा धूम, देखिये वीडियो….

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक अलग ही अंदाज में नजर आए। मुख्यमंत्री बघेल ने फिल्म धूम के तर्ज पर स्पोर्ट्स बाइक चलायी और रेसिंग भी की। उनका नया लुक लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके नए लुक और बाइक वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस नए लुक की वजह, बूढ़ा तालाब में होने वाले रोमांच और साहस से भरपूर बाइक रेसिंग है। जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उत्साहित दिख रहे हैं. नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2022 के पहले मुख्यमंत्री ने अपने निवास पर बेफिक्री से बाइक राइडिंग का मजा लिया।

प्रदेश में साहसिक खेलों और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने 6 मार्च को बूढ़ापारा आउट्डोर स्टेडियम में रोमांच, तेजगति और साहस से भरपूर नेशनल डर्ट सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग स्पर्धा आयोजित की है। 5 मार्च को दोपहर 2 बजे अभ्यास सत्र होगा. 6 मार्च को शाम 4 बजे स्पर्धा का उद्घाटन होगा। रात को लाइट की दूधिया रोशनी में आयोजित इस रोमांच के महाकुंभ में भाग लेने देश भर के राइडर्स रायपुर आएंगे। बाइक रेसिंग के लिए विशेषज्ञों द्वारा मिट्टी से ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है।

सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग स्पर्धा के बाद अंतरराष्ट्रीय राइडर्स द्वारा फ़्री स्टाइल मोटर स्पोर्ट्स का कार्यक्रम होगा. जिसमें राइडर्स कई फीट बाइक उछालकर कलाबाज़ी करते नज़र आएंगे। मिट्टी से बने ऊंचे रैम्प पर तेज गति से उछलकर कलाबाज़ी करते बाइक राइडर्स दर्शकों को दांतों तले उंगलियाँ दबाने पर मजबूर कर देंगे। सुरक्षा के लिए ट्रैक के चारों ओर बैरिकेटिंग की व्यवस्था की जा रही है। 11 वर्ष की डर्ट बाइक राइडर और अभी तक कई चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी विलक्षण प्रतिभा की धनी अलीना मंसूर शेख़ भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इसका अलावा 12 साल के बाइक राइडर अनस्त्या और देश के सबसे कम उम्र के डर्ट बाइक राइडर्स में शुमार 9 वर्षीय यश शिंदे इस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राइडर विजयी घोषित किए जाएंगे।स्पर्धा में तकनीकी नियमों के अनुसार इसमें भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए ए,बी तथा सी तीन समूह बनाए गए हैं। खिलाड़ियों को पांच लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कराना होगा।


छत्तीसगढ़ वर्ग में मात्र छत्तीसगढ़ के निवासी भाग ले सकेंगे। इस वर्ग के समावेश का कारण छत्तीसगढ़ के स्थानीय बाइकर्स को बढ़ावा देना है। इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने हेतु ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता नहीं है साथ ही नाबालिग प्रतिभागियों को अपने अभिभावकों का अनापत्ति पत्र जमा करना होगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक प्रतियोगी तीन मार्च तक आउटडोर स्टेडियम के बाजू स्थित स्क्वैश कॉम्प्लेक्स में संपर्क कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ मोटर र्स्पोट्स एसोसिएशन के सोशल मीडिया पेज पर भी प्रतियोगी जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button