शासकीय निरंजन केशरवानी महाविद्यालय कोटा का तायक्वांडो में भी रहा उत्कृष्ठ प्रदर्शन : छात्र/छात्राएं हो रहे चयनित
(डब्बू ठाकुर) : बिलासपुर – अंतर सेक्टर महाविद्यालयीन तायक्वांडो (महिला/पुरुष) प्रतियोगिता में शासकीय निरंजन केशरवानी कॉलेज कोटा से बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा कविता खुसरो -48 कि.ग्रा. वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में चयनित हुई. प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय मदनलाल शुक्ल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सीपत के खेल प्रांगण में हुआ जिसमें बिलासपुर व कोरबा सेक्टर के 13 महाविद्यालयों के लगभग 30 खिलाडियों ने भाग लिया.
क्रीड़ा अधिकारी राजेश सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्र छात्रों की प्रसंशा करते हुए बताया कि महाविद्यालय के सभी चयनित छात्रों का प्रदर्शन देखकर महाविद्यालय के अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहन मिला है. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य बी. एल. काशी ने सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और अन्य छात्रों को भी प्रोत्साहित किया.