9 मार्च को पेश होगा राज्य का बजट, बजट सत्र 7 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेगा….
रायपुर – छत्तीसगढ़ राज्य का बजट 9 मार्च को पेश किए जाने की पुष्टि कर दी गई है। बतौर वित्तमंत्री प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्य का बजट पेश करेंगे। आज इस संदर्भ में पूरी जानकारी छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने पत्रकारवार्ता के दौरान साझा करते हुए बताया।
विदित है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक संचालित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस बीच कुल 13 बैठकें आयोजित की जाएंगी। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा, जिसके बाद दूसरे दिन अभिभाषण पर चर्चा के उपरांत 9 मार्च को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्तमंत्री राज्य का बजट सदन में पेश करेंगे।
बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने बताया कि कोविड—19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस बार सभी प्रश्न ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि बजट सत्र के लिए कुल 1682 प्रश्न प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 1499 प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने ऑनलाइन माध्यम से प्रश्नावली मंगाए जाने के लाभ को बताते हुए कहा कि इससे हर साल 2.2 टन कागज की बचत हो रही है, तो 98 वृक्षों की कटाई भी हर साल बच रही है, जिससे 1 लाख लीटर पानी की भी बचत होगी।
विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने बताया कि प्रश्नों के साथ उत्तर भी इस बार ऑनलाइन माध्यम से ही मंगाए गए हैं। इसका लाभ छत्तीसगढ़ के साथ ही देश को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसे एक शास्वत परंपरा के तौर पर विकसित करने का बीड़ा छत्तीसगढ़ विधानसभा ने उठाया है।