जब 175 रन बनाकर, खेल रहे थे रविंद्र जडेजा… उसी समय कप्तान रोहित शर्मा ने क्यों घोषित की पारी.. हो रहा विवाद
(शशि कोन्हेर) : धड़ाधड़ रन बटोर रहे रविंद्र जडेजा भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली में पहला टेस्ट खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 576 रनों का पहाड़ स्कोर बनाया है। इसमें आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने शानदार 175 रनों की पारी खेली। भारत ने जब अपनी पारी घोषित की रविंद्र जडेजा ना बात थे। ऐसे में अब फैंस सवाल कर रहे हैं कि कप्तान रोहित शर्मा ने रविंद्र जडेजा को दोहरा शतक पूरा नहीं करने दिया। दरअसल दूसरे दिन कि टाइम से ठीक पहले जब कुछ और बचे थे तब कप्तान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले और बाउंड्री के पास आए। वहां बैठे कुलदीप यादव समेत अन्य प्रयास को पारी घोषित करने का मैसेज दिया था कि वह ग्राउंड में जाकर रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को संदेश दे दें। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद रोहित शर्मा ने खुद पारी घोषित करने का इशारा कर दिया। जब पारीक घोषित हुई तब रविंद्र जडेजा 175 रनों पर नाबाद थे और तेजी से रन बटोर रहे थे। रविंद्र जडेजा ने अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जड़े। शतक जड़ने के बाद रविंद्र जडेजा ने अपने रनों की रफ्तार बढ़ा दी थी और तेजी से रन बटोरे से यही कारण रहा कि फैंस को लगा कि अगर रविंद्र जडेजा को कुछ और और मिलकर अथवा अपने कैरियर का पहला दोहरा शतक जड़ सकते थे। इस प्रसंग से क्रिकेट प्रेमियों को कोच राहुल द्रविड़ का एक फैसला बहुत याद आ रहा है जब वे टीम के कप्तान हुआ करते थे। और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में जब सचिन तेंदुलकर 194 रनों पर नाबाद खेल रहे थे तब पारी घोषित कर दी थी। तब हर कोई इस बात पर हैरान से और सभी राहुल द्रविड़ के फैसले की आलोचना कर रहे थे।