बिलासपुर

कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज की बैसवारी फाग का आयोजन…..मारवाड़ी लाइन खपरगंज में अखिलेश, राजेश शुक्ला के निवास में फाग गीतों में झूमे

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – बिलासपुर हर साल की तरह इस बार भी कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज के द्वारा होली पर्व पर बैसवारी फ़ाग का आयोजन ब्राहमण समाज के सभी घरों में किया जा रहा है। आज लाला लाजपत राय स्कूल के सामने राजेश, अखिलेश शुक्ला की निवास में बैसवारी फाग का आयोजन समाज के द्वारा किया गया. इस अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राम्हण अध्यक्ष राम प्रसाद शुक्ला, सचिव अरविंद दिक्षित, कोषाध्यक्ष प्रभात मिश्रा, उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित समाज के पदाधिकारियों ने जमकर बैसवाररी फाग गीत गाए।


गाने बाजे की धुन पर ब्राहमण समाज के द्वारा अपने पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है, कान्यकुब्ज ब्राहमण समाज के अध्यक्ष श्री राम प्रसाद शुक्ला एवं सचिव अरविंद दिक्षित ने बताया कि इस पिछले तीन चार पीढ़ियों से इस शहर में फागुन माह लगते ही बसंत पंचमी तिथि से बैसवारी फाग समाज के सभी घरों में प्रारंभ हो जाती है जिसका होलिका दहन के साथ समापन किया जाता है।


इस तारतम्य में आज राजेश शुक्ला के निवास में फाग का आयोजन किया गया जिसमें समाज के सर्वश्री गुड्डा पांडेय जी,
टिंकू दुबे, अशोक मिश्रा स्वप्निल शुक्ला शैलेश बाजपेई ,अनिल दिक्षित,रितेश शुक्ला अखिलेश शुक्ला गौरव तिवारी, संदीप बाजपेयीअरुण शुक्ला, धीरज बाजपेयी,योगेश तिवारी,आशीष शुक्ला, राजीव अवस्थी मनीष मिश्र,स्वर्णा शुक्ला आदि मौजूदथे, महिलाएं भी इस आयोजन में सहभागीता निभा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button