बिलासपुर

महामाया महाविद्यालय में इफेक्टिव क्म्यूनिकेशन विषय पर आनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया….

(विजय दानिकर) : रतनपुर – शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर में दिनांक 5 मार्च, शनिवार को अंग्रेजी विभाग के संयोजन में इफेक्टिव क्म्यूनिकेशन विषय पर आनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया।

वेबीनार की संयोजक, विभागाध्यक्ष अंग्रेजी डॉ श्रीमती श्रद्धा दुबे ने मानवीय व्यवहार में इफेक्टिव क्म्यूनिकेशन को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे हम अपनी बात आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। वेबीनार की मुख्य वक्ता डा.शबनम दास मन्ना, प्राध्यापक, वी.जे.आई.एम.हैदराबाद ने कहा कि इफेक्टिव क्म्यूनिकेशन के लिए हमें अच्छा श्रोता बनना भी आवश्यक है, हमें तथ्यों के साथ संक्षिप्त और स्पष्ट संवाद करना चाहिए। वर्णों,शब्दों के सही उच्चारण हमारे वक्तव्य को प्रभावी बनाते हैं। प्राचार्य डॉ अशोक लहरे जी ने कहा कि हमें आजीवन प्रभावी शैली में अपनी बात कहने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। आनलाइन वेबीनार में महाविद्यालय के प्राध्यापकों,विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button