देश

यूपी में आज अंतिम चरण का मतदान शुरू.. आज शाम 6 बजे से टीवी न्यूज़ चैनलों पर शुरू हो जाएंगे पांच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे

(शशि कोन्हेर) : – उत्तर प्रदेश में 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर अंतिम चरणों में हो रहा आज का मतदान शुरू हो चुका है। सुबह होते ही कई मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लंबी कतारें देखने को मिल रही है। आज सुबह 7:00 बजे शुरू होने वाला मतदान शाम को 6:00 बजे खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही देश के 5 राज्यों यथा यूपी गोवा पंजाब उत्तराखंड और मणिपुर के चुनाव के लिए सात चरणों वाली मतदान की प्रक्रिया आज पूरी हो जाएगी। शाम को 6:00 बजे मतदान का समय पूरा होते ही चुनाव आयोग के द्वारा एग्जिट पोल पर लगाई गई पाबंदी समाप्त हो जाएगी। और इसके तुरंत बाद सभी टीवी न्यूज़ चैनलों पर पांच राज्यों के एग्जिट पोल के अनुमानित आंकड़ों का प्रसारण शुरू हो जाएगा। और आमतौर पर विभिन्न राज्यों में विभिन्न पार्टियों की बढ़त के बारे में जानकारी भी मिलने लगेगी। हालांकि एग्जिट पोल कई बार पूरी तरह गलत भी साबित हो चुके हैं। मतलब यह कि एग्जिट पोल में जिन पार्टियों को बढ़त गई थी वास्तविक रिजल्ट में एग्जिट पोल के ठीक विपरीत परिणाम भी मिले हैं। फिर भी औसत रूप से एग्जिट पोल के नतीजों पर लोग भरोसा किया करते हैं। इसलिए आज शाम 6:00 बजे से अर्थात यूपी चुनाव के अंतिम चरण का मतदान समाप्त होने के बाद देश के विभिन्न राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों में एग्जिट पोल और उसके आंकड़ों का प्रसारण प्रारंभ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button