देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन और रूस दोनों देशों के राष्ट्रपति से की बात

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली । यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बाद पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक बातचीत हुई। मोदी और पुतिन ने यूक्रेन के ताजा हालात पर बातचीत की। राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन और रूसी टीमों के बीच वार्ता की स्थिति के बारे में पीएम मोदी को जानकारी दी।

बता दें कि इससे पहले सोमवार को पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की थी। भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं के बीच करीब 35 मिनट तक बातचीत हुई। दोनों नेताओं ने यूक्रेन में स्थिति पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी सीधी बातचीत की सराहना की।

साथ ही मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में यूक्रेन सरकार द्वारा दी गई सहायता के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने सूमी से भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए जारी प्रयासों में यूक्रेन सरकार से निरंतर समर्थन मांगा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button