विदेश

प्रख्यात स्पिनर शेन वार्न की मौत को लेकर थाईलैंड पुलिस ने क्या कहा….

(शशि कोन्हेर) : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की थाईलैंड में हुई मौत को लेकर जांच जारी है. सोमवार को थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की जानकारी सभी को दी है. पुलिस का कहना है कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल ही है, इसमें अभी तक कोई संदिग्धता नहीं पाई गई है.

थाईलैंड पुलिस की ओर से सोमवार को बयान जारी किया गया है. , इसमें कहा गया है कि ‘पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें मेडिकल ओपिनियन यही है कि शेन वॉर्न की मौत नैचुरल ही हुई है. पुलिस जल्द ही इसके अनुसार वकीलों से बात करेगी.’
कहा जाता है कि 52 साल के शेन वार्न छुट्टियां मनाने के लिए थाईलैंड गए हुए थे। 4 मार्च की शाम को उनके मौत की खबर सामने आई थी। शनिवार एक विला में रुके हुए थे जहां उनके कमरे में उन्हें हार्ट अटैक आया था। तब एक एंबुलेंस में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। थाईलैंड पुलिस ने शुरुआत में ही किसी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने को कहा था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद थाईलैंड की पुलिस ने कहा है कि शेन वार्न की मौत पूरी तरह नेचुरल डेथ थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button