देश
सूमी में फंसे 600 भारतीय छात्रों की सुरक्षित निकासी के लिए रूस ने किया….
नई दिल्ली – यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच भारत स्थित रूसी दूतावास ने ऐलान किया है कि मास्को आज भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे नागरिकों की सुरक्षित निकासी के लिए मानवीय गलियारा खोलेगा और इस दौरान संर्घष विराम करेगा. इसमें पूर्वोत्तर यूक्रेन के सुमी शहर के गलियारे भी शामिल हैं, जहां लगभग 600 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और बार-बार प्रयास करने के बावजूद नहीं निकल पा रहे हैं.