लोकस्वर सीसीएन परिवार का अनूठा अंदाज, छतीसगढ़ की संस्कृति और पाककला के साथ ही उत्कृष्ट महिलाओं का हुआ सम्मान…..
बिलासपुर – लोकस्वर परिवार ने महिला दिवस के अवसर पर अपनी बोली अपनी भाषा के जरिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति को आगे लाने का प्रयास किया है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही महिलाओं का सम्मान भी किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम कर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया गया। इसी कड़ी में लोकस्वर ccn परिवार ने भी अपनी बोली अपनी भाषा का आयोजन किया। सिटी मॉल 36 मे सम्पन्न इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी महिलाओं की प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास किया गया। साथ ही यहां की संस्कृति और परंपरा से भी लोगों को परिचित कराया गया। इस आयोजन में महिलाएं किस हद तक आगे बढ़कर अपना नाम कमा रही हैं यह बताने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने लोकस्वर ccn परिवार के इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी ड्रेस कंपटीशन छत्तीसगढ़ी कुकिंग कंपटीशन के अलावा सोशल महिलाओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सहयोगी पार्टनर के रूप में सिटी मॉल 36, द विजडम ट्री फाउंडेशन और आहूजा मोबाइल का योगदान भी सराहनीय रहा। कार्यक्रम में बच्चों और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।