आईटी रेड : राजधानी सहित पांच जिलों में 100 से ज्यादा अफसरों ने, कारोबारियों के ठिकानों पर दी दबिश….!
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के पांच जिलों में इस वक्त आयकर की छापामार कार्रवाई जारी है। आज सुबह आयकर विभाग के 100 से ज्यादा अफसरों ने राजधानी के अलावा रायगढ़, जशपुर, कवर्धा और सूरजपुर के कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। जिन कारोबारियों के ठिकानों पर आयकर विभाग ने निशाना साधा है, उनके खिलाफ आयकर चोरी की शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके बाद आज दबिश दी गई है।
फिलहाल जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक रायपुर के कारोबारी विनोद जैन, कवर्धा में कन्हैया अग्रवाल, सूरजपुर में आशीष अग्रवाल के ठिकानों पर दबिश दी गई है। जशपुर और रायगढ़ को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल इस दबिश को लेकर गोपनीयता बरती जा रही है, अधिकारिक तौर पर आयकर विभाग के अफसरों का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
जानकारी के मुताबिक़ रायपुर में विनोद जैन के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई जारी है। वहीं बताया जा रहा है कि इस छापेमार कार्रवाई में 20 से अधिक की संख्या में अधिकारी मौजूद हैं। मिली जानकारी के मुताबिक़ जशपुर निवासी कॉन्ट्रैक्टर विनोद जैन के कई ठिकानों पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। रायपुर और जशपुर समेत उनके आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग छापामार कार्रवाई कर रही है। साथ ही आयकर विभाग द्वारा राजधानी स्थित रोमांस्क्यु विला, अशोका रत्न, पंडरी स्थित होटल पुनीत में भी छापामार कार्रवाई जारी है।