देश
उत्तराखंड में भाजपा को बहुमत… लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हारे
(शशि कोन्हेर) : उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही बीजेपी के लिए एक बुरी खबर आ रही है। अभी तक के रुझान के मुताबिक उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी 48 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 18 पर तथा अन्य 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। अब वहां से खबर आ रही है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 6951 वोटों से चुनाव हार गए हैं। धामी को उत्तराखंड में डैमेज कंट्रोल तथा एंटी इनकंबेंसी का असर कम करने के लिए तीन चार महीने पहले ही मुख्यमंत्री बनाया गया था। लेकिन अब उनके चुनाव हारने की खबर से उत्तराखंड का चुनाव जीतने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी का सियासी समीकरण गड़बड़ा गया है धामी को उत्तराखंड की खटीमा विधानसभा सीट कांग्रेस के भुवनचंद चामडी ने पराजित किया है।