राजनांदगांव
महापौर के बजट प्रावधान पर हुआ अमल, निगम परिसर में शुरू हुआ गढ़ कलेवा
(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – राजनांदगांव नगर निगम की महापौर हेमा देशमुख ने अपने पिछले बजट में अन्य प्रावधानों की तरह निगम परिसर में छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की श्रृंखला की कड़ी में गढ़ कलेवा प्रारंभ करने का प्रावधान किया था जिसकी शुरुआत आज निगम परिसर की गई इसका संचालन महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। आज गरिमामय संक्षिप्त समारोह में इसकी शुरुआत हुई। गढ़ कलेवा में छत्तीसगढ़ी व्यंजन जैसे चीला, फरा,गुलगुला, गुझिया, अनरसा आदि उपलब्ध रहेगा। इस आयोजन में खादी ग्रामोद्योग के सदस्य श्रीकिशन खंडेलवाल, रमेश डाकलिया, कुतबुद्दीन सोलंकी, मेयर इन कॉउंसिल के सदस्य, नेता प्रतिपक्ष, पार्षद गण उपस्थित रहे।