बिलासपुर

तालाब सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ करोड़ हुए खर्च, लेकिन एक टॉयलेट बनाने की भी नहीं ली सुध

(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – बिलासपुर नगर निगम नें शहर के सबसे बड़े तालाब हेमुनगर बंधवापारा के सौंदर्यीकरण के लिए करोडो रुपये फूँक दिए लेकिन नतीजा शून्य हीं निकला. दरअसल पांच साल पहले इसी तालाब के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन देखरेख के अभाव में तालाब की स्थिति बदहाल हो गई, अब मुख्यमंत्री के उद्घाटन के बाद भी बंधवा पारा तालाब को लोगो के लिए नहीं खोला गया गया हैँ.

नगर निगम ने शहर के सबसे बड़े तालाब हेमुनगर बंधवापारा को करोड़ो रुपए खर्च करके विकसित किया था, पांच साल पहले 5 करोड़ फूँकने के बाद एक बार फिर उसी तालाब के उन्नयन के लिए निगम करोड़ों रुपए ख़र्च किए जिसका मुख्य्मंत्री नें पिछले माह उद्घाटन भी किया, लेकिन वह आम लोगो के लिए अभी भी नहीं खोला गया है. वार्ड पार्षद का कहना है की घूमने आने वालो के लिए यहाँ एक भी टॉयलेट नहीं बनाया गया हैँ.जबकि जीर्णोद्धार के पीछे अधिकारियो नें करोडो रूपए फूँक दिए.

पहले हीं करोड़ों खर्च करने के बाद देखरेख के अभाव में तालाब की स्थिति बदहाल हो चुकी थी . इधर तालाब उन्नयन को लेकर फिर से करोड़ों रुपय खर्च किए गए है.अगर निगम के अधिकारियो की लापरवाही पहले जैसे बनी रही तों बंधवापारा तालाब फिर से उजाड़ हों जायेगा.

बाइट :- रेणुका नगपुरे (पार्षद)

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button