बिलासपुर

मस्तूरी एसडीएम के दो नोटिस के बाद भी लुतरा शरीफ दरगाह के पूर्व अध्यक्ष अकबर बक्शी ने कमेटी का राशि जमा नही किया…..

बिलासपुर – दरगाह इंतेजामिया कमेटी लुतरा शरीफ के पूर्व अध्यक्ष सैय्यद अकबर बक्शी को पद से हटे हुए 6 माह का समय बीत चुका है इसके बाद भी उन्होंने अभी तक दरगाह इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ ,शाही नूरानी मस्जिद व दारुल उलूम फैज़ाने बाबा इंसान अली के तीनो बैंक खातों में जमा राशि को वर्तमान दरगाह इंतेजामिया कमेटी प्रभारी मस्तूरी एसडीएम के खाते में हस्तांतरित नही किया है। एसडीएम मस्तूरी द्वारा राशि हस्तांतरण के लिए पूर्व अध्यक्ष अकबर बक्शी को दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने अपने 23 फरवरी 2022 को जारी नोटिस में लिखा है कि पूर्व में आपके द्वारा संचालित किए जा रहे इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ ,शाही नूरानी मस्जिद व दारुल उलूम फैज़ाने बाबा इंसान अली के तीनों खाते में जमा राशि को वर्तमान इंतेजामिया कमेटी दरगाह के नवीन बचत खाते में तीन दिनों के अंदर हस्तांतरण कर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करें लेकिन 17 दिन बीत जाने की बावजूद पूर्व अध्यक्ष ने राशि नही लौटाया है। दरगाह प्रभारी मस्तूरी एसडीएम पंकज डाहीरे ने नोटिस का प्रतिलिपि छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को भी प्रेषित किया है।

एसडीएम के चार्ज लेने के दो माह तक राशि जमा नही किया तो नवम्बर 2021 मेंजारी किया था पहला नोटिस

एसडीएम मस्तूरी ने वक्फ बोर्ड सीईओ के आदेश पर सितंबर 2021 में इंतेजामिया कमेटी दरगाह लुतरा शरीफ ,शाही नूरानी मस्जिद व दारुल उलूम फैज़ाने बाबा इंसान अली लुतरा शरीफ का चार्ज सैय्यद अकबर बक्शी से लिया था इसके बाद एसडीएम ने पूर्व अध्यक्ष को उनके कार्यकाल के दौरान बैंक में जमा राशि को वर्तमान कमेटी के बचत खाते में जमा करने कई बार कहा लेकिन अकबर बक्शी ने जमा नही किया दो माह बीत जाने के बाद एसडीएम ने 22 नवम्बर 2021 राशि जमा करने पहला नोटिस जारी किया था उस वक्त से लेकर आज तक 6 माह बीत जाने के बाद भी दरगाह,मस्जिद और मदरसा के बैंक खाते में जमा राशि को बक्शी द्वारा जमा नही किया गया है।

एसडीएम मस्तूरी पंकज डाहीरे ने बताया कि छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड के आदेश पर इंतेजामिया कमेटी का संचालन मेरे द्वारा किया जा रहा है पूर्व अध्यक्ष को बैंक में जमा राशि को वर्तमान बचत बैंक खाते में हस्तांतरण करने दो बार नोटिस जारी किया जा चुका है फिर भी जमा नही किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button