बिलासपुर
EXCLUSIVE : पुलिस ऑफिसर जब महिला हों तों….मिलती है मातृत्व की छाया “छंइहा”, सोमवार को महिला सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अवसर पर एसएसपी पारुल माथुर करेंगी “छइंहा” का शुभारंभ
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – पुलिस ऑफिसर जब महिला हों तों पुलिस परिवार को भी ममता का आंचल मिलता है, क़ानून व्यवस्था मे ड्यूटी पर रहते बच्चो के प्रति उनके कर्तव्य को आखिर मातृत्व की छाया उन्हें “छइंहा” के रूप मे मिल गयी. कर्तव्य निभाने वाले पुलिस कर्मियों के बच्चो को अब घर मे कैद करने की मज़बूरी से मुक्ति मिल जाएगी, उन्हें पुलिस लाइन के “छइंहा” मे वो सारे खेल खिलौने मिलेंगे, जिसके वे हक़दार है, अब यहाँ बच्चो की देखरेख के लिए आया औऱ सुरक्षा के लिए महिला व पुलिस जवान भी मौजूद रहेंगे, यह अभिनव सोच एसएसपी पारुल माथुर की है, जिन्होंने “छइंहा” के जरिये महिला पुलिस कर्मियों के दिमाग़ से तनाव को समाप्त कर दिया.