राजनांदगांव

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए बच्चों को भी अब सुरक्षा कवच मिल जाएगा…..

(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – सरकार ने 12 से 14 साल तक के बच्चों को भी कोरोना टीका लगाने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए व्यापक अभियान तारण प्रकाश सिन्हा कलेक्टर के मार्गदर्शन में 16 मार्च से शुरू हो रहा है। दिनांक 16 मार्च को शुरुआत जिला मुख्यालय राजनांदगाव के जिला चिकित्सालय बसंतपुर मे की जा रही है , तत्पश्चात विकासखंड से शुरुवात की जायेग़ी।


कोरोना टीकाकरण हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बतया कि बच्चों के टीकाकरण की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। 12 से 14 साल आयु वर्ग के बच्चों को हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल-ई कंपनी से बने कॉर्बेवैक्स टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण अभियान में टीके की दो डोज लगाई जानी है। पहले डोज के चार सप्ताह बाद दूसरा डोज लगाया जाएगा। सभी बुजुर्गों को उपलब्ध होगा बूस्टर डोज जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बी.एल.तुलावी ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के प्रिकॉशन डोज के लिए कोमोरबिडिटी यानी गंभीर बीमारियों से प्रभावित रहने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। इस आयु वर्ग के ऐसे लोग जिन्हें दूसरी खुराक लिए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो चुके हैं, वे अपनी तीसरी खुराक निकटतम टीकाकरण केंद्र में जाकर ले सकते हैं।


स्वास्थ्य विभाग राजनांदगांव के द्वारा समय- समय पर अपने कर्मचारियों के उत्सावर्धन हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण एवं सम्मानित किया जाता है। 16 मार्च को राज्य स्तर से प्राप्त दिशा दिर्नेश के अनुसार राष्ट्रीय टीकाकरण के अवसर पर प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर 01 ए.एन.एम. एवं 02 मितानिनों को पल्स पोलियो अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कृत किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button