विकास की ओर बढ़ता मुंगेली क्षेत्र…..
(मोहम्मद अलीम) : मुंगेली – मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचारों और रोप, प्रत्यारोप के कारण नगर पालिका क्षेत्र का विकास मानो जैसा थम सा गया हो। मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र लगातार विवादों में घिरा नजर आता था लेकिन हाल ही में हुए नगरी निकाय चुनाव के बाद मुंगेली नगर का माहौल बदल सा गया है मुंगेली नगर की विकास की रफ्तार मानो बढ़ सी गई हो ।मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में हुए चुनाव के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के द्वारा लगातार मुंगेली नगर के विकास की ओर कदम पर कदम बढ़ाया जा रहा हैं। मुंगेली नगर पालिका क्षेत्र में विकास कार्य बंद होने के बाद अब मुंगेली क्षेत्र का विकास अग्रसर बढ़ता ही जा रहा है । मुंगेली नगर पालिका के नवनयुक्त अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के द्वारा नगर के अंदर स्थित मछली एवं मीट मार्केट को हटाने के लिए वर्षों से मांग की जा रही थी जिसे नगर अध्यक्ष बनने के बाद तत्काल मीट मार्केट को हटाकर बुधवारी बाजार में सुव्यवस्थित ढंग से शिफ्ट कराया गया साथ ही गोल बाजार में कई वर्षो से स्थित ट्रांसफार्मर जो जिससे हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी उसे भी अपने अध्यक्ष निधि से 850000 रुपए पास करा कर सुव्यवस्थित दूसरी तरफ शिफ्ट करा दिया गया है इसी प्रकार बहुत सारे ऐसे कार्य हैं जो नगर विकास के लिए नगर अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी के द्वारा कराया जा रहा है। नगर के मीट मार्केट को हटाने जाने के बाद बुधवारी बाजार में स्थापित किए जाने के नाम के कारण स्थानीय लोगों ने इस आदेश को स्वीकार किया और इसका स्वागत भी किया लोगों में उत्साह भी देखी जा रही है वही लोगों का कहना भी है कि हेमेंद्र है तो हिम्मत है।