होली के मौके पर पानी बचाने वाले संदेश हिंदू त्योहारों पर हमला..!
(शशि कोन्हेर) : मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को ये दावा किया कि होली के मौके पर पानी बचाने वाले संदेश हिंदू त्योहारों पर हमला हैं.
विश्वास सारंग ने ऐसे संदेशों को ‘सांस्कृतिक आतंकवाद’ करार दिया है.
भोपाल में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा, “होली के दिन हम कितना पानी खर्च कर लेते हैं? पानी तो सालों भर बचाएं. ऐसे मैसेज हमारे त्योहारों के समय ही क्यों घूमने लगते हैं?”
उन्होंने दावा किया कि इस तरह के मैसेज का मक़सद युवाओं को संस्कृति और परंपरा से जुड़े हिंदू त्योहारों से दूर करना है?
विश्वास सारंग ने बिना तफसील में गए ये आरोप लगाया, “ये हमारी आने वाली पीढ़ियों पर हमला है. इस देश में सांस्कृतिक आतंकवाद फैलाया जा रहा है.”
उन्होंने कहा कि लोग होली के मौके पर पानी बचाने का मैसेज देते हैं लेकिन अपनी कार साफ़ करने के लिए कई गैलन पानी बर्बाद कर देते हैं. विश्वास सारंग ने ये दावा किया कि “ऐसे लोग पर्यावरण के नाम पर हिंदू त्योहारों पर हमला कर रहे हैं.”