फोकट में “द कश्मीर फाइल्स” दिखाने वाले नेता पर भड़के विवेक अग्निहोत्री.. कि मुख्यमंत्री से शिकायत
नई दिल्ली – विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ हर दिन शानदार कमाई कर रही हैं। फिल्म को देखने के लिए रोजाना दर्शकों के भीड़ सिनेमाघरों में पहुंच रही है। वहीं इन सबके बीच कुछ राजनेता फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अपने यहां की जनता को अपने खर्च पर या फिर फ्री में दिखा रहे हैं। ऐसे में दर्शकों को फ्री में फिल्म दिखाने पर विवेक अग्निहोत्री ने अपना गुस्सा जाहिर किया है।
दरअसल हरियाणा के रेवाड़ी से भाजपा अध्यक्ष केशव चौधरी ने लोगों के लिए अपने जिले में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को फ्री में दिखाने का एलान किया है। इसके लिए केशव चौधरी ने बाकायदा एक बैनर भी बनाया है, जिसमें 20 मार्च यानी रविवार को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लोगों को 20 X10 की एलईडी स्क्रीन में फ्री में दिखाने का एलान किया गया है। केशव चौधरी के इस बैनर की तस्वीर को विवके अग्निहोत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
इस बैनर की तस्वीर को शेयर करते हुए विवके अग्निहोत्री ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से शिकायत की है। और अनुरोध किया है कि ऐसे फिल्म फ्री में न दिखाया जाए। विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट में मनोहर लाल खट्टर को टैग करते हुए लिखा, ‘द कश्मीर फाइल्स को खुले और फ्री में इस तरह दिखाना एक अपराध है। प्रिय मनोहर लाल खट्टर जी, मैं आपसे इसे रोकने का अनुरोध करता हूं। राजनीतिक नेताओं को रचनात्मक व्यवसाय और सच्चे राष्ट्रवाद का सम्मान करना चाहिए और समाज सेवा का मतलब कानूनी और शांतिपूर्ण तरीके से टिकट खरीदना है।’