आखिर किसके दबाव में कर दी गई एफआईआर… 17 पंचों के साथ पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय पहुँचा उपसरपंच…
बिलासपुर – ग्राम पंचायत पोड़ी दलहा अकलतरा जिला जांजगीर चापा में हो रहे वित्तीय अनियमित्ता,पेंशन राशि में गड़बड़ी, मनरेगा में भ्रस्टाचार के खिलाफ उप सरपंच जावेद ने सरपंच और पंचायत सचिव जगदीश भारद्वाज के खिलाफ शिक़ायत मुख्यमंत्री, पंचायत मंत्री, और मुख्यसचिव छत्तीसगढ़ शासन से की थी जिसमे 11 माह के बाद अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) के द्वारा जांच दल गठित किया गया। कुछ मामलों में सरपंच,सचिव को दोषी पाया गया और इनके खिलाफ उचित कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।
इसी बात से नाराज होकर सरपंच और सचिव ने ग्राम पंचायत के उपसरपंच जावेद को झूठे मामले में फंसा दिया।झूठी रिपोर्ट के आधार पर अनुसूचित जाति जनजाति थाना जांजगीर में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। उपसरपंच जावेद ने सोमवार की दोपहर पंचायत के 17 पंचों के साथ आई जी रतनलाल डांगी के पास पहुच गया। और थाने में दर्ज अपराध के बारे में विस्तार से उन्हें जानकारी दी। जावेद ने श्री डांगी को बताया कि पंचायत में गलत कार्यो का विरोध करना कुछ लोगों को नागवार गुजरा और उसके खिलाफ किसी के दबाव में आकर पुलिस ने बिना जांच किये अपराध दर्ज कर लिया। उसने बताया कि सरपंच पति और पंचायत सचिव द्वारा शिकायत वापस लेने और लेन देन कर के मामले को रफा दफा करने दबाव बनाया जाता रहा। जब उप सरपंच ने उनकी बात नही मानी तो पंचायत सचिव भारद्वाज द्वारा जांजगीर अजाक थाने में झूटी रिपोर्ट उसके ख़िलाफ़ करा दी गई। इससे पहले भी सरपंच पति और सचिव ने मिल कर कई कारनामे किए है।पंचों द्वारा विरोध करने पर और उनके खिलाफ भी झूटी रिपोर्ट कराई गई है।
सचिव दलहा पोड़ी के सचिव मेडिकल अवकाश में रहते हुए लगभग 3 लाख रुपए का आहरण कर लिया गया था। इसपर भी उप सरपंच जावेद ने अधिकारियों से शिकायत की थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद सरपंच,सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही करने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रतिवेदन भेजा गया है।उप सरपंच जावेद ने बिलासपुर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी से अपने पंचायत के पंचो के साथ उपस्थित हो कर लिखी गई झूठी रिपोर्ट की जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है। अब आई जी साहब का दौरा जांजगीर चाम्पा जिले में होने जा रहा है। स्थानीय पुलिस से श्री डांगी इस मामले में जवाब तलब कर सकते है।