देश

वहां…मंदिर निर्माण करने के लिए, मुस्लिम परिवार ने दान में दी, अपनी ढाई करोड़ रुपए की जमीन…!

(शशि कोन्हेर) : पटना। देश में तमाम मसलों पर धार्मिक मतभेदों के बीच बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम करने वाली एक खबर सामने आई है। यहां एक मुस्लिम परिवार ने दुनिया के सबसे बड़े मंदिर के निर्माण के लिए अपनी ढाई करोड रुपए की जमीन दान कर दी है। यहां दुनिया का सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर का निर्माण पूर्वी चंपारण के कठवालिया इलाके में हो रहा है। सोमवार को रिपोर्टरों से बातचीत करते हुए पटना के महावीर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस इश्तियाक अहमद खान ने यह जमीन दान करने का फैसला किया है। वह पूर्वी चंपारण से ताल्लुक रखते हैं और असम में उनका बड़ा व्यवसाय है। इश्तियाक ने हाल ही में मंदिर को जमीन दान में देने से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी कीं. पूर्व आईपीएस अफसर कुणाल ने कहा कि पूर्वी चंपारण के सब डिविजन केशरिया के रजिस्ट्रार ऑफिस में ये औपचारिकताएं पूरी की गईं. आचार्य ने कहा कि इश्तियाक खान के परिवार द्वारा ये भूमि दान में देना सामाजिक सौहार्द्र और भाईचारे की बड़ी मिसाल है. मुस्लिमों के सहयोग के बिना ये सुनहरा प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल था. महावीर मंदिर ट्र्स्ट अब तक मंदिर निर्माण के लिए 125 एकड़ जमीन प्राप्त कर चुका है.

ट्र्स्ट जल्द ही 25 एकड़ जमीन और हासिल करेगा.विराट रामायण मंदिर दुनिया में सर्वप्रसिद्ध और 12वीं सदी के अंगकोरवाट के मंदिर से भी लंबा होगा. अंगकोरवाट मंदिर की ऊंचाई 215 मीटर है. पूर्वी चंपारण के परिसर में ऊंचे शिखरों वाले 18 मंदिर होंगे और इसके शिव मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग होगा. इस मंदिर की लागत करीब 500 करोड़ रुपये होगी. नई दिल्ली में संसद भवन के निर्माण में लगे कई नामचीन वास्तुकारों की मदद से जल्द ही वास्तु को ध्यान में रखते हुए डिजाइन फाइल करते हुए मंदिर का निर्माण शुरू किया जाएगा. 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button