पुलिस के हत्थे चढ़ा..ढाई लाख का नशीला सामान महिला और पुरुष आरोपी सहित तीन नाबालिग गिरफ्तार…..
(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – नशे का गढ़ कहे जाने वाले मिनी बस्ती से पुलिस नें नशे की बड़ी खेप पकड़ी है.दो मामलों मे एक महिला, पुरुष सहित 3 नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से करीब ढाई लाख रूपए का नशे का सामान जप्त किया गया है.
एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट और सिविल लाइन पुलिस नें मिनी बस्ती और चंदेला नगर मे दबिश देकर नाइट्रा टैबलेट, नशीले इंजेक्शन सहित ढाई लाख रूपए का सामान जप्त किया है। पकड़ी गयी महिला आरोपी पल्लवी जांगड़े का पूरा परिवार नशे का सामान बेचता है। महिला आरोपी का पति आकाश कुर्रे, देवर अक्षय कुर्रे और सास जुगनी बाई पहले हीं NDPS एक्ट के मामले मे जेल मे है। आरोपी संजू टंडन भी पूर्व मे NDPS एक्ट के मामले मे जेल जा चुका है। पुलिस नें दोनों हीं मामलो मे महिला व पुरुष आरोपी सहित 03 नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब ढाई लाख का नशीला सामान जप्त किया गया है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नें कहा की जप्त नशीली दवाइयो का बैच नंबर की जानकारी ड्रग विभाग से जुटाया जायेगा, जिसके बाद यह पता लग पायेगा की दवाइया कहां से आई है। नशे के इस गढ़ मे पुलिस आगे और बड़ी कारवाही करनें वाली है। प्रेस वार्ता के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक मंजुलता बाज़,एंटी क्राइम एन्ड साइबर यूनिट के प्रभारी हरविंदर सिंह, सिविल लाइन टीआई जय प्रकाश गुप्ता मौजूद रहे।