जिले में नहीं थम रहा हाथियों का आतंक, 40 वर्षीय महिला की कुचलने से मौत, एक घायल….
(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा – गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही वन परिक्षेत्र से लगातार हाथियों का आतंक का मामला सामने आ रहा है। यहाँ आए दिन ग्रामीण क्षेत्र में घुसे हाथी लोगों को अपना शिकार बना रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। साथ ही जंगली जानवरों के साथ ही हाथियों का शिकार लगातार ग्रामीण हो रहे हैं। वही आपको बता दें कि महीने में तीन लोगों की मौतें हो चुकी हैं। दरअसल पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही के ग्राम पंचायत परासी का है। जहां मिली जानकारी के अनुसार हाथी के कुचलने से एक 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। साथ ही एक 8 वर्षीय किशोर पोता गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 108 की मदद से किशोर को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया है। जहाँ इलाज जारी है। इससे पहले भी इस क्षेत्र से ऐसे कई घटनाएँ अब तक सामने आ चुकी है, जिसमें कई ग्रामीणों की जान चली गई है। वहीं जानकारी के अनुसार बुधवार को जिले के धनवार टोला एवं धरहर के बीच में चर्चेड़ी रोड में दो हाथी 8 बजे देखे गए थे। वही लोगों को अपने अपने गांव तक यह बात पहुंचा देने के साथ ही साथ धनवा टोला सड़क में ना जाने की बात लगातार लोगों को कह रहे थे।