राजनांदगांव

राशन दुकानों में वेअर हाउस वाले सप्लाई कर रहे फटे बारदाने में चावल, तौल में हो रही काँटेबाजी


(उदय मिश्रा) : राजनांदगांव – राजनांदगांव शहर की सभी उचित मूल्य की दुकानों में वेयर हाउस द्वारा पहुंचाया जा रहा चावल फटे बारदानों में दिया जा रहा जिसके चलते ट्रक में भरते और उतारते समय भारी मात्रा में चावल जमीन में फैल जा रहा है जिसकी पूरी जवाबदेही दुकानदार की होती है । यही हाल गामीण क्षेत्र की दुकानों का भी है । राशन कार्ड धारी जब दुकान में चावल लेने पहुंचता है तो वह सही तौल से लेता है लेकिन जो चावल फटे बारदाने के कारण ट्रक में या खाली करते समय जमीन में गिरता है उसकी पूरी जवाबदारी दुकानदार को घाटा खाकर उठानी पड़ती है , उस पर विभाग के कर्मचारी यह कहते हैं कि जैसा आया वैसा ही मिलेगा नही लेना है तो लिख कर दे दो। इस तानाशाही पूर्ण रवैये को लेकर जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करते हुए वेयर हाउस विभाग को दिशा निर्देश देने चाहिए । ज़िलाधीश का ध्यान इस ओर अपेक्षित है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button