देश

फोन पर सुनाई देने वाली कोरोना कॉलर ट्यून को लेकर सरकार ने, ये किया फैसला..!

(शशि कोन्हेर) : कोरोना कालर ट्यून (Covid 19 Caller Tune) को लेकर अक्सर लोग परेशान रहते हैं। कालर ट्यून की वजह से इमरजेंसी काल में देरी होती है। कालर ट्यून से परेशान रहने वाले लोगों के लिए अब अच्छी खबर है। करीब दो साल बाद कोरोना कालर ट्यून से लोगों को छुटकारा मिलने जा रहा है।

दरअसल, सरकार अब कोरोना कालर ट्यून को बंद करने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही फोन पर सुनाई देने वाली कोरोना कालर ट्यून अब नहीं सुनाई देगी। बता दें कि कोरोना को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए इस कालर ट्यून को शुरू किया गया था। करीब दो साल बाद सरकार ने इसे बंद करने का फैसला किया है।

अमिताभ बच्चन ने दी थी कालर ट्यून को आवाज

शुरुआत में कोरोना कालर ट्यून को अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आवाज दी थी। कालर ट्यून के जरिए बिग बी कोरोना से बचाव और सावधानियों के बारे में बता रहे थे। इसके बाद जसलीन भल्ला ने कालर ट्यून को आवाज दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button